फिरोजाबाद। भारतीय जैन मिलन द्वारा होली मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया गया। समिति द्वारा नवनिर्वाचित विधायक मनीष असीजा का शाॅल उड़ाकर व माला पहलनाकर सम्मानित किया। वहीं मंचासीन अतिथियों द्वारा जैन मिलन पारिवारिक पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस दौरान धरणीधर जैन, राजेन्द्र प्रसाद जैन, मयंक जैन, डा. मनीष जैन, विजय जैन एडवोकेट, अजय जैन एडवोकेट, अरूण जैन पीली कोठी, अरविंद जैन, ललतेश जैन, प्रमोद जैन, सनत जैन आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 452