फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर सामाजिक समरसता के द्वारा कैला देवी मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विभाग प्रचााक धर्मेंद्र जी ने कहा कि एक गंगा जी में सनातन धर्म के सभी लोग एकत्रित होकर स्नान करते हैं। उसी प्रकार से होली के पावन पर्व पर सामूहिक रूप से रंग गुलाल डालना एक दूसरे से गले मिलना सामाजिक समरसता का प्रतीक है। सामाजिक समरसता हमको एक मिलन का मार्ग दिखाता है। विगत दो वर्षों से कोरोना जैसी महामारी के कारण कैला देवी मार्ग पर कम्मा पर रोक लगा दी थी। आज से प्रत्येक शनिवार को कैला देवी मंदिर पर एकत्रित शाम को पांच बजे होकर फिर परिक्रमा शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम में अम्बेश शर्मा, प्रदीप, बृजेश, रमाकांत बंटी, अतुल, रामकुमार, अमर सिंह, अभिषेक, सत्यम, हरिओम, रावत, विनोद, जितेन, पवन, गौरव, रंजीत, अतुल, नरेंद्र, कृष्ण मोहन, सावित्री देवी आदि मौजूद रहे।