होली के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए आज दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी में होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें इंस्टिट्यूट की सभी छात्राओं ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया। सभी छात्राओं के चेहरे पर एक अलग ही तरह का हर्ष देखने को प्रतीत हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत इस्टीट्यूट की डायरेक्टर शिखा अग्रवाल जी द्वारा छात्राओं के गुलाल लगा कर प्रारम्भ किया इसके बाद कार्यक्रम के मध्य छात्राओं को जलपान वितरण कराया गया इसके पश्चात छात्राओं द्वारा होली के गीत गाकर, डांस साथ ही कुछ गेम्स भी किये गए कार्यक्रम के अंत मे इंटिट्यूट की डायरेक्टर शिखा अग्रवाल ने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते है हमारे ब्रज की होली देश-विदेश में विख्यात है जिसका मुख्य कारण हमारे कृष्ण जी है उनकी लीलाएं हमारे लिए इतनी प्रभावी रही है कि जिसका कोई अर्थ नही है। वैसे तो हम सभी जानते है होली जो पूजी जाती है भगवान प्रहलाद और होलिका मैया के लिये मानी जाती है क्योंकि उस दिन होलिका मैया की करनी उन्ही पर भारी पड़ी और वैसे ही अगर आज हम जरा से भी सावधानी नही बरती तो शायद हम भी अपनी करनी भुगतनी पड़ सकती है। इसीलिए कोरोना महामारी को नजर अन्दाज ना करे और सावधानी और सोशल डिस्टेंस के साथ त्योहार का आनंद ले, इसी के साथ कार्यक्रम में मौजूद इंस्टिट्यूट की फैकल्टी अंकिता शर्मा जी ने बताया कि कल सभी स्टाफ और स्टूडेंट उत्थान स्ट्रीट स्कूल पर गये और वहाँ के नंन्हे मुन्ने बच्चो के साथ इस त्योहार की शुरुआत की और साथ ही झूगी झोपड़ी में जिंदगी बसर कर रहे लोगो को गुलाल वितरण भी किया गया। इसी के साथ कार्यक्रम का समापन करते हुए इंस्टिट्यूट की ओर से शिखा जी और सभी फैकल्टी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।।