फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं जिला विज्ञान क्लब के संयुक्त संयोजन में किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक नवाचार वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11 व 12 के विज्ञान वर्ग के लगभग 380 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के मानवेंद्र यादव ने किसी भी समस्या का शुरू से लेकर उसको अंत तक कैसे वैज्ञानिक तरीके से हल किया जा सकता है इसके सभी चरणों का उन्होंने बच्चों को क्रमवार उल्लेख किया। उन्होंने एक बहुत प्राचीन उदाहरण दिया कि पुराने समय के लोगों ने कैसे तुलसी के पौधे से नवाचार के द्वारा सर्दी, जुकाम, खांसी इत्यादि के उपचार किया। कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य रूपाली भटनागर, प्रशासक डा. मयंक भटनागर, विख्यात भटनागर, दीपाली भटनागर के अलावा विकास उपाध्याय, विशाल सक्सेना, मनीष जैन, मेघा गुप्ता, निधि कुलश्रेष्ठ, नीतू श्रीवास्तव, सौरव गुप्ता, गिफ्टी जोहरी, अरशद अली आदि शिक्षक मौजूद रहे। अंत में जिला विज्ञान क्लब के विद्यालय समन्वयक विशाल सक्सेना एवं मनीष जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।