लखनऊ. कॉमर्शियल हाउस टैक्स के बकाया होने पर दुकानों को सील करने की कार्रवाई के खिलाफ व्यापारी खड़े हो गए हैं. व्यापारियों ने बुधवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपत्ति तर्ज कराई.
बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने नगर आयुक्त से कमर्शियल हाउस टैक्स (commercial house tax) बकाया हो जाने पर दुकानों को सील करने की बजाय बाजारों में कैंप लगाकर या व्यापार मंडल के माध्यम से सहयोग लेकर टैक्स जमा कराने की बात कही. गौरतलब है कि लखनऊ नगर निगम (Lucknow Nagar Nigam) की ओर से बीते दिनों बकायदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसमें बड़ी
संख्या में दुकानों को सील कर दिया गया.व्यापारियों ने रखीं अपनी समस्याएं
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के साथ बैठक में बुधवार को लालबाग भोपाल हाउस मार्केट के व्यापारियों का किराया ना जमा किए जाने, नरही बाजार हजरतगंज (Hazratganj) में डॉ. भाटिया के सामने पार्क में फैली गंदगी, लवलेन मार्केट में सीवर चोक होने के कारण दुकानों में पानी भर जाने की समस्या, अशोक मार्ग पर पानी की निकासी ना होने की समस्या, भूतनाथ मार्केट इंदिरा नगर में सड़कों पर 200 से 400 स्क्वायर फिट की अस्थाई
अवैध दुकानों को हटाने एवं भूतनाथ मार्केट मे पिंक टॉयलेट बनाए जाने का विषय को उठाया गया.
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने व्यापारियों की सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए. नगर आयुक्त ने व्यापारियों से लखनऊ को और अधिक साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करने की अपील की. आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने व्यापारियों की ओर से पूरा सहयोग देने का वादा भी किया.
बैठक में यह रहे मौजूदलालबाग नगर निगम कार्यालय में हुई बैठक में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी और उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्त के साथ अपर नगर आयुक्त अभय पांडे, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, जोनल अधिकारी राजेश सिंह, इको ग्रीन के अधिकारी सेनेटरी इंस्पेक्टर, कर अधीक्षक अनूप श्रीवास्तव मौजूद रहे. उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल नरही मार्केट अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह बबुआ, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश मोहन भार्गव, हलवासिया मार्केट प्रभारी महेश सावलानी, प्रिंस कांप्लेक्स के अध्यक्ष मोहम्मद हलीम, लवलेन मार्केट के अध्यक्ष मून कमर, विधानसभा रोड हुसैनगंज मार्केट अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चड्ढा, भोपाल हाउस मार्केट के प्रभारी संचित गर्ग, सचिव हरजीत सिंह, सप्रू मार्ग प्रभारी मोहम्मद आदिल, फरीद अंसारी, अभिषेक केशरवानी, जफरुल आदि भी मौजूद रहे