फिरोजाबाद। जीनियस कम्प्यूटर सेंटर नीम चैराहा पर मेादी एवं योगी की जोड़ी की प्रचण्ड जीत एवं नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा जीत की हैट्रिक लगाने पर मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया।
मंगलवार को सेंटर संचालिका राम लढ़ेती लकी के नेतृत्व में जीनियस कम्प्यूटर सेंटर पर भाजपा की प्रचण्ड जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों के साथ ढोल-नगाढे थाप पर जमकर नृत्य किया। साथ ही मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया गया। इस दौरान राकेश राजौरिया, हरिशंकर, मीडिया प्रभारी हिमांशु अग्रवाल, विशाल मोहन यादव, गौतम कुशवाह, हरिमोहन, जयवीर, ब्रजमोहन, देवांश, अंशू, हरिओम बाबू आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 222