मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में देर शाम नगर कोतवाली क्षेत्र के रहमत नगर में पुलिस को लूट की सूचना मिली। आनन फानन में नगर कोतवाल और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि फल व्यापारी के साथ ₹6,00000 की लूट हुई है।

लूट की सूचना जैसे ही आला अधिकारियों तक पहुंची तो एसएसपी अभिषेक यादव और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंच गए, एसएसपी अभिषेक यादव ने नगर कोतवाल आनंद देव मिश्रा को लूट का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए तो कोतवाली पुलिस गहनता से इस मामले में जुट गई। कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने पूछताछ के बाद इस मामले का खुलासा कर दिया।

पूरा मामला फर्जी पाया गया, नगर कोतवाली पुलिस ने लूट की फर्जी सूचना देने वाले दोनों अभियुक्तों शाहनवाज और सावेज को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल शाहनवाज, सावेज और नौशाद तीन दोस्तों ने स्क्रैप लोहे के काम की योजना बनाई थी, परंतु उनके पास रुपए नहीं थे।

शाहनवाज द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने चाचा से धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने व लूट की झूठी सूचना पुलिस को देने की योजना बनाई गई। पुलिस ने सूचना देने वालों से जब जानकारी जुटाई तो मामला संदिग्ध नजर आया, पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो लूट की झूठी सूचना देने वाले दोनों आरोपियों ने पूरा मामला तोते की तरह पुलिस के सामने खोल दिया। इनका तीसरा साथी नौशाद रुपए लेकर अभी भी फरार है। पुलिस उसकी भी धरपकड़ में जुटी हुई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh