टूण्डला-एटा मार्ग पर रोडवेज बस खाई में पलटी,दर्जनों सवारियां घायल
सामने से आ रही दो बाइके भी आई चपेट में,
बस में सफ़र कर रही सवारिया हुईं घायल,4 से 5 की हालत बताई जा रही हैं गंभीर,
दो बाइक सवारों की हालत नाजुक,स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
मौक़े पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस से बाहर निकाल कर घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया
एक बाइक सवार बताया जा रहा बस के नीचे दबा हुआ,घायलों को साथ ही साथ भिजवाया अस्पताल,
थाना क्षेत्र नारखी के आगरा बरेली मार्ग पर इमलिया डेयरी के पास हुआ हादसा
About Author
Post Views: 227