घर से मंदिर के लिए निकली दो दिन पूर्व गायब महिला का मिला शव गला काट कर की गई हत्या एसपी ग्रामीण सहित पुलिस बल मौके पर फोरेंसिक जांच टीम बुलाई गई शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा

फिरोजाबाद थानां शिकोहाबाद के शम्भू नगर निवासी बृद्ध महिला राधा देवी पत्नी स्वर्गीय दलवीर सिंह 12 मार्च की शाम को टुईया बाले मंदिर की कह कर घर से निकली तो बापस घर नही पहुची परिजनों ने काफी तलाश की कोई पता नही चला तो 13 मार्च की शाम शिकोहाबाद कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी आज सुबह एक महिला का का शव नौशहरा रेलवे ओवरब्रिज के पास रेलवे लाइन किनारे मिला सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची अज्ञात बृद्ध महिला का शव मिला महिला की गला काट कर हत्या की गई है पुलिस द्वारा गायब शम्भू नगर की महिला के परिजनों को बुलाया तो महिला की पहचान राधा देवी के रूप में कई गयी पुलिस ने फोरेंसिक टीम से जांच कराई एसपी ग्रामीण अखलेस नारायण सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया मृतक के बेटे का आरोप है उसकी माँ के कुंडल सहित जेवर गायब है गला काटकर हत्या की गई है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh