फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला तुला निवासी रुस्तम (37) पुत्र राम अवतार ने किन्ही कारणों के चलते फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गयी। रूस्तम की मौत की खबर रविवार को जैसे ही परिजनों को लगी तो वह सन्न रह गये। चीख पुकार मचने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक बाहर मजदूरी करता था। कभी-कभी गांव आता था। कुछ दिनों से वह गांव में ही रह रहा था। वह शराब पीने का आदी था। जिसको लेकर परिवार में अक्सर विवाद होता रहता था। संभवत युवक ने गृह कलह के चलते फंासी लगायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
About Author
Post Views: 246