फिरोजाबाद। गुर्दा दिवस के अवसर पर ओम हाॅस्पीटल मेें रविवार को किडनी निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे ंआगरा से आये डा. के द्वारा मरीजो का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
स्टेशन रोड स्थित ओम हाॅस्पीटल में रविवार को किडनी मरीजों का आगरा से आये डा. मुदित खुराना द्वारा निःशुल्क परामर्श, जांच एवं दवा वितरण की गई। डा. मुदित खुराना ने बताया कि शिविर में किडनी मरीजों का निःशुल्क परामर्श, जांच कर उनको दावाये प्रदान की गई है। साथ ही बताया शिविर में आये गंम्भीर मरीजों को उनके इजाल में आने बाले खर्च में छूट प्रदान की जायेगी। किडनी रोग से बचाव के लिये उन्हे भरपूर मात्रा में पानी पीने, खाने मे कम नमक का प्रयोग करने, कोलेस्ट्रोल के स्तर की नियमित जाॅच कराने, प्रतिदिन फल एवं सब्जियां खाने, रोजाना योग करने की सलाह दी। उन्हांेने कहा कि धूम्रपान करना गुर्दे के लिये बहुत ही घातक है। शिविर में डा. पूनम अग्रवाल, डा. गौरव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।