फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र अंतर्गत हुये सड़क हादसों में एटा के एक युवक सहित दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
थाना रामगढ़ के क्षेत्र के उत्तमनगर सैलई निवासी भईयालाल (25) पुत्र सुरेश चंद्र राजमिस्त्री का काम करता है। वह मोहल्ले के ही अपने साथी सोनू (26) पुत्र हीरालाल तथा राजीव (24) पुत्र बाबूराम निवासी घुनपई के साथ काम करने शिकोहाबाद गया था। वहां से तीनों युवक काम खत्म कर मैनपुरी के गांव दिहुली में मेला देखने चले गए। मेला देख कर वह तीनों बाइक से घर लौट रहे थे तभी सिरसागंज के गुंजन चैराहा के समीप बाइक एक गोवंश से टकरा गई। हादसे में भईयालाल की मौत हो गई। वही सोनू और राजीव घायल हो गए। हादसा देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सोनू की हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रैफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष सिरसागंज शिव कुमार का कहना है कि हादसा गोवंश से बाइक टकराने के कारण हुआ था। भईयालाल की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल भी हो गए हैं। वही दूसरी घटना में कोतवाली देहात एटा क्षेत्र के गांव रामपुर धनश्यामपुर निवासी आशू (30) पुत्र जयसिंह दो दिन पूर्व सिरसागंज थाना क्षेत्र में बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया था। परिजन युवक का निजी अस्पताल में उपचार करा रहे थे। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh