फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा हस्तकला कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं ने अपने जीवन में योग एवं व्यायाम को अपनाने की शपथ लेते हुए सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. नम्रता निश्चल त्रिपाठी एवं डा. छाया बाजपेई ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में हम अपनी सुरक्षा के लिए 1090 एवं 100 नम्बर का उपयोग कर सकते हैं। जिससे समाज में हो रहे अन्याय एवं अपराधियों को रोका जा सके। द्वितीय सत्र में शिविर में स्वयं सेविकाओं ने वेस्ट मटेरियल में बहुत आकर्षक एवं उपयोगी चीजें बनाई। जिसमें गुलदस्ता, वॉल हैंगिंग, फोटो फ्रेम, घोंसला, कार्ड, डाल, बैंगल बॉक्स, झूला इत्यादि चीजें बनाकर प्रदर्शनी लगाई। जो आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में पंकज एवं रामबरेश का विशेष सहयोग रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh