नोएडा: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज कर बीजेपी ने इतिहास रच दिया है। अब योगी आदित्यनाथ जल्द ही अपनी दूसरी पारी शुरू करने वाले हैं। आपको बताते है कि योगी कैबिनेट में कौन से विधायक होंगे, जिन्हें मंत्री बनाया जाएगा। योगी के डिप्टी सीएम का पद किसे मिलेगा और मंत्रियों को लेकर किन नामों की चर्चा हो रही है।

कप्तान तय है और अब चर्चा टीम योगी पर शिफ्ट हो गई है। क्या योगी कैबिनेट नए रंग रूप में नजर आएगी या पुराने चेहरों पर फिर दांव खेला जाएगा? बीजेपी के गलियारों से जो खबरे छन छन कर सामने आ रही हैं, उसमें कैबिनेट की तस्वीर में नए कलेवर और पुराने तेवर दोनों नजर आ रहे हैं।

केशव प्रसाद मौर्य
स्वतंत्र देव सिंह
बेबी रानी मौर्य
ब्रजेश पाठक
कन्नौज से विधायक असीम अरूण
बलिया से विधायक दयाशंकर सिंह
नोएडा से विधायक पंकज सिंह
वहीं पिछली कैबिनेट के चेहरे सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा की भी वापसी तय मानी जा रही है। सूत्रों के हवाले से योगी कैबिनेट का ट्रेलर तो आ चुका है, पूरी पिक्चर क्या होगी इसका इंतजार बाकी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh