उत्तर प्रदेश में राष्ट्रवादी सरकार बनने की खुशी में राष्ट्र सेविका समिति की प्रबुद्ध बहनों ने कि सुंदरकांड का पाठ और जताई खुशी!!

आज शहर फ़िरोज़ाबाद में हनुमान रोड पर छोटे हनुमान जी मंदिर में भाजपा की प्रचण्ड विजय के बाद भगवान के समक्ष बैठ कर किया गया बहनों द्वारा सुंदरकांड का पाठ और सबने प्रार्थना की भारत की छवि विश्व व्यापी हो राष्ट्र सेविका समिति चंद्रनगर महानगर की बहनों द्वारा विजय उत्सव मनाया गया बहनों द्वारा भोग प्रसाद, ढंडाई और मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई ।

शहर फ़िरोज़ाबाद से भाजपा प्रत्याशी श्री मनीष असीजा जी के तृतीय बार विधायक बनने पर सभी मे खुशी की लहर है, लोग प्रसन्न होकर जगह – जगह मिठाई बंटवा रहें है, यह बात मंदिर कमेटी की प्रबुद्ध बहनों द्वारा कही गई ,, राष्ट्र सेविका समिति की महानगर कार्यवाहिका ने कि ये विजय है माता और बहनों की सुरक्षा की विकास की इस विजय का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा ,,, फ़िरोज़ाबाद शहर की जनता ने भाजपा को जीत दिलाकर अपने को सुरक्षित हाथों में सौंपा है,, जनता अब किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है वो मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार को ही बारंबार मौका देगी, जिससे राष्ट्र के साथ ही साथ प्रदेश की तरक्की के रास्ते खोले रहें!!

विजय दिवस मनाने के लिए सभी बहनें मंदिर में एक साथ दिखाई दीं जिसमें विभूति वर्मा,ममता अग्रवाल, विजय गर्ग, सरिता गर्ग, स्नेहलता गर्ग, संगीता गुप्ता, रजनी पोरविल, मधु गोयल, सुषमा अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, सुषमा झिंदल, मीरा बंसल, आशा गुप्ता, अल्का अग्रवाल, सुनीता मित्तल, अरुणा गोयल आदि बहनों की सहभागिता रही!!

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh