फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र चुलावली में विगत कई दिन से लापता बालक का शव तालाब में मिलने से हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना टूंडला क्षेत्र गांव चुलावली निवासी शैलेन्द्र का छः वर्षीय पुत्र नमन विगत तीन दिन पूर्व घर सेे अचानक गायब हो गया था। परिजनों काफी तलाशा की, उसके बाद थानें में बच्चे की गुमशुदी भी दर्ज करायी। बालक का शव घर के पास ही एक तालाब में तैरता दिखायी दिया। बालक के शव को देख परिजनों के साथ ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहंुची इलाका पुलिस ने बालक के शव को तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
About Author
Post Views: 202