फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र ककरउ कोठी रोड की तरफ टहलने निकले एक व्यक्ति ने बाइक सवार दो अज्ञात लोगों पर उसे देख सीधा फायर करने का आरोप लगाया। फायर से बचते हुए उसने अपने गांव के प्रधान व ग्रामीणों को अवगत कराया, उसके बाद चैकी पुलिस को सूचना दी।
बताते चलें थाना नारखी क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी सम्मी खान पुत्र सुल्तान खान आज सुबह करीबन सात बजे दौलतपुर से ककरउ कोठी की तरफ टहलने आ रहा था। उसके अनुसार इसी बीच मोटरसाइकिल सवार दो लोग चेहरे पर ढाटा बांधे हुए आये और बाइक उसकी साइड मोड़ते हुए सीधा फायर कर दिया, उसने आप को बचाया और अपने गांव के प्रधान और ग्रामीण लोगों को तुरंत बुलाया उसके बाद डायल 112 और चैकी पुलिस को सूचना दी, फिलहाल पीड़ित तहरीर देने की तैयारी कर रहा था।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh