फिरोजाबाद। जिला मोहर्रम कमेटी की एक बैठक दरगाह हजरत इमाम उद्दीन शाह व फखरूद्दीन शाह पर हुई। जिसमें मोहर्रम कमेटी के संयोजक सूफी गुलाम समदानी एवं कार्यवाहक अध्यक्ष मोहसिन मियां ने कमेटी के पदाधिकारियों के संग शबे बारात की तैयारी को लेकर रायशुमारी की। उन्होंने कहा कि शबे बारात व होली एक ही दिन होने पर लोगों से शांति के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। बैठक में सूफी गुलाल हसनैन, गुलाम साबिर, जहीम, नदीम, हनीफ, गुलाम फाखरी, खुर्शीद आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 193