भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में मिले प्रचंड बहुमत व सदर विधायक माननीय मनीष असीजा जी की जीत की खुशी में गोविंद प्लाजा, शिवाजी मार्ग पर मिष्ठान वितरण किया गया। आनंद कुमार व गोविंद कुमार मित्तल जी ने विधायक मनीष असीजा जी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। अभिषेक क्रांति , राजू मित्तल, नानू उपाध्याय , कृष्ण कुमार कनक ने पीत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अभिषेक क्रांति ने कहा कि यह फिरोजाबाद के विकास की जीत है। विधायक जी ने फिरोजाबाद के समग्र समाज के विकास हित में कार्य किए जिसके फलस्वरूप तीसरी बार विधायक के रुप में आज हम सभी के बीच में मौजूद है। गोविंद मित्तल ने कहा कि मनीषा असीजा जी का स्वभाव , व्यवहार व उनका कार्य करने का तरीका उन्हें सभी से अलग बनाता है और यही उनकी पहचान है उन्होंने फिरोजाबाद में विकास की गंगा बहाई है चाहे लेबर कॉलोनी का पुल देख ले या जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ यह वह कार्य है जो सीधे जनता से जुड़े हुए हैं। जनता उन्हें बेहद प्यार करती है असीजा जी हर समय जनता के लिए खड़े होते हैं। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की व पटाखे चलाए। असीजा जी ने सभी का अभिवादन किया। सभी को बूंदी वितरित की गई। इस अवसर पर गौरव गोयल सुतली,अनुपम शर्मा, प्रकाश खरे, दिनेश अग्रवाल, डा. अमित गोयल, मुकेश बाबा, पंकज दुबे, राजकुमार उपाध्याय, मयंक जैन, अंशुल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh