वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में साइबर सेल टीम द्वारा साइबर फ्रॉड का शिकार हुए पंकज कुमार के वापस कराये 06 लाख 50 हजार रुपये । पीडित द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया ।
पंकज कुमार पुत्र तालेवर सिंह निवासी नारखी ने साइबर सेल में तहरीर दी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर अपने खाते में 06 लाख 50 हजार रुपये अपने खाते में ट्रान्सफर करा लिए थे, जिसकी शिकायत पीडित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, फिरोजाबाद के कार्यालय स्थित साइबर सेल में की गयी । साइबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नोडल अधिकारी को पत्राचार कर अन्य विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप साइबर सेल के अथक प्रयासों द्वारा पीडित के 06 लाख 50 हजार रुपये वापस करा दिये गये हैं । पीडित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी व जनपद पुलिस का आभार प्रकट किया गया ।
नोटः- कृपया अपना ओटीपी और एटीएम पिन किसी के भी साथ साझा ना करें, साथ ही अन्जान लिंक पर क्लिक करने से बचें । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि) का सम्भल कर प्रयोग करें ।