फिरोजाबाद। होली व शबे बरात त्योहारों को लेकर सीओ सिटी हरिमोहन सिंह, थाना उत्तर प्रभारी संजीव दुबे, जामा मस्जिद में करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने नमाजियों से मुलाकात की।
सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने कहा कि शबे बारात के मौके पर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखेगा। हिकमत उल्ला खान, अहमद अलीम ने आवाम से अपील की कि त्योहारों को प्यार मोहब्बत भाई चारे के साथ मनाएं। 18 तारीख को जुमे की नमाज अपने घर के पास वाली मस्जिदों में अदा करें। 18 तारीख को होली का त्योहार भी है। इसलिये अपने पास बाली मजिस्दों में नमाज अदा कर शहर एवं देश में अमन एवं भाईचारे का संदेश दे।
About Author
Post Views: 175