फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्रांर्गत नहर में व्यक्ति का शव मिलने हड़कंप मच गया। जिसकी शिनाख्त नसीरपुर के सजवलपुर निवासी मुकेश के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की कई दिन पूर्व नहर में डूबने से मौत हुई थी।
थाना सिरसागंज क्षेत्र नहर में एक व्यक्ति का शव लोगों को पड़ा दिखाई दिया। जिसको देखने वाले का हुजूम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को नहर से बाहर निकलवा कर पहचान कराई तो उसकी पहचान थाना नसीरपुर क्षेत्र सजबलपुर निवासी 54 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र शीतल सिंह के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति कई दिन पूर्व जायमई के समीप नहर में डूब गया था।
About Author
Post Views: 190