थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा हरियाणा राज्य से अवैध तस्करी हेतु ट्रक में ले जायी जा रही 2400 लीटर नाजायज अग्रेजी शराब (कीमत करीब 15 लाख रुपये) सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार । 👇
आगामी त्यौहार होली को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा नाजायज शराब की तस्करी करने वाले अपराधियो व अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 11.03.2022 को समय 09.30 बजे चनौरा पुल NH-2 हाइवे से घेराबन्दी करते हुये एक ट्रक नं0 UP80FT8310 को पकड़ लिया । ट्रक के कन्टेनर के ताले को खुलवाकर अन्दर देखा गया तो 140 अदद पेटी ( 1680 बोतल) नाजायज अग्रेजी शराब नाईट व्लू व 45 अदद पेटी (1080 हाफ वोतल) नाजायज अग्रेजी शराब नाईट व्लू व 20 अदद पेटी ( 800 क्वाटर) नाजायज अग्रेजी शराब नाईट व्लू व 30 अदद पेटी ( 720 हाफ वोतल ) नाजायज अग्रेजी शर्राब रॉयल चार्म समस्त अग्रेजी बरामद शराब निर्मित सोनीपत हरियाणा कुल 2400 लीटर नाजायज अग्रेजी शराब बरामद हुई तथा एक शातिर अभियुक्त गम्भीर सिह पुत्र महाराज सिह निवासी छहगवा थाना छर्रा जनपद अलीगढ को गिरफ्तार किया गया एवं मौके से इनका एक अन्य साथी कौशल कुमार पुत्र छुट्टन सिह निवासी अन्सल टाऊन जनपद आगरा मौके से फरार हो गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रामगढ पर मु0अ0सं0 131/2022 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व /420 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण—
पकड़े गये अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि यह गाड़ी कौशल कुमार पुत्र छुट्टन सिह निवासी अन्सल टाऊन जनपद आगरा मूल निवासी ग्राम सिरौली थाना छर्रा जनपद अलीगढ का है। कौशल का एक दोस्त जिसका नाम सतवीर सरदार है वह फरीदाबाद का रहने वाला है जो इस गाड़ी मे लदी शराब का मालिक है । मुझे यह गाड़ी सतवीर ने फरीदाबाद मे बाबा ढाबा पर दी थी जिसके लेकर मै गोयल गंज बिहार जा रहा था । साहब मै चैकिंग मे पकडा गया जो सही बात है वह मैने आपको बता दी है।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
1.गम्भीर सिह पुत्र महाराज सिह निवासी छहगवा थाना छर्रा जनपद अलीगढ उम्र करीब 42 वर्ष
फरार अभियुक्त–
1.कौशल कुमार पुत्र छुट्टन सिह निवासी अन्सल टाऊन जनपद आगरा
2.सतवीर पुत्र नामालूम निवासी फरीदाबाद हरियाणा
आपराधिक इतिहास–
मु0अ0सं0 131/2022 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व /420 भादवि थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद
बरामदगीः-
1- 1680 बोतल नाजायज अग्रेजी शराब नाईट ब्लू ।
2- 1080 हाफ बोतल नाजायज अग्रेजी शराब नाईट ब्लू ।
3- 800 क्वाटर नाजायज अग्रेजी शराब नाईट ब्लू ।
4- 720 हाफ वोतल नाजायज अग्रेजी शर्राब रॉयल चार्म
5- एक अदद बन्द बॉडी आयसर कन्टेनर UP80FT8310
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. श्री हरवेन्द्र मिश्रा थानाध्यक्ष थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री उमेश सिंह थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
3. हे0का0 737 राजकुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
4. का0 1330 योगेन्द्र सिह थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
5. का0 171 नेत्रपाल सिह थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।