फिरोजाबाद। जिले की पांचों विधानसभा सीटों में चुनाव परिणाम चैंकाने वाले रहे। फिरोजाबाद सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष असीजा को कुल मत 1,11,733 मिले। वहीं सपा प्रत्याशी सैफुर्रहमान छुट्टन को 79020 मत प्राप्त हुए। भाजपा प्रत्याशी मनीष असीजा 32713 मतो से विजयी हुए। टूंडला सीट से भाजपा के प्रेमपाल धनगर को 1,22,547 मत, सपा के राकेश बाबू को 74790 मत प्राप्त हुए। टूंडला से भाजपा प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर 47619 मत से विजयी रहे। शिकोहाबाद सीट से सपा के डा. मुकेश वर्मा को 105418 वोट मिले। वहीं भाजपा के ओमप्रकाश वर्मा 96636 वोट ही मिल सके। शिकोहाबाद सीट पर डा. मुकेश वर्मा ने दुबारा जीत दर्ज की है। वहीं सिरसागंज से सपा के सर्वेश यादव ने हरिओम यादव को 8590 मतों से मात दी। वहीं समाचार लिखे जाने तक जसराना विधानसभा में मानवेन्द्र प्रताप सिंह और सचिन यादव में कांटे की टक्कर चल रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh