फिरोजाबाद। दस मार्च को होने वाली सामान्य विधानसभा निर्वाचन मतगणना को शांतिपूर्ण कराने के लियेे बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना उत्तर, प्रभारी निरीक्षक दक्षिण, प्रभारी निरीक्षक रसूलपुर व थानाध्यक्ष रामगढ, पुलिस बल के साथ सुभाष चैराहे से थाना रसूलपुर तक फ्लैग मार्च किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल मतगणना कराने हेतु जनपद तीन कम्पनी सीपीएमएफ, तीन कम्पनी पीएसी आंवटित की गयी है। जिनके द्वारा लगातार रुट मार्च किया जा रहा है। साथ ही ड्रोन कैमरों द्वारा मतगणना स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र की सतत निगरानी की जा रही है। उन्होने कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर डायल-112 पर कॉल करंे। किसी भी प्रकार की अफबाह फैलाने वालो ंपर सख्त कार्यवाही की जायेगाी। साथ ही जनपद में धारा-144 लागू है। इसलिये किसी भी प्रत्याशी को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है। जनपद पुलिस सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 मतगणना को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh