फिरोजाबाद। थाना पचोखरा क्षेत्र पचोखरा स्थित एक स्कूल की बिल्डिंग में एक छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
जनपद एटा के सैदपुरा निवासी 24 वर्षीय अखिलेश यादव पुत्र सूरजपाल एक स्कूल की बिल्डिंग में रहकर पचोखरा में पढ़ाई कर रहा था। विगत रात्रि में संदिग्ध हालत मंें उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहंुची इलाका पुलिस नेे मौका मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही घटना की जानकारी परिजनों को भी दी। परिजन शव को अपने साथ एटा ले गये। मृतक ंके परिजनां ने बताया कि छात्र की हत्या की गयी है। मृतक के शव के पास इंजैक्शन व सिरिंज भी मिला है। कई बार पैसे को लेकर कहासुनी भी हुई है। मृतक छात्र बीएमएस का छात्र था। पुुलिस मामले की जाॅच पडताल कर रही है।
About Author
Post Views: 187