फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अंर्तमहाविद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने राजनीति क्षेत्र में महिला की भागीदारी विषय पर अपनी बात रखी।
कार्यक्रम का शुभारंभ शशी अग्रवाल, अध्यक्षा माला रस्तोगी, सचिव संदीप प्रकाश गोयल, प्रबंध समिति की सदस्या पूनम गुप्ता, प्राचार्य डा. विनीता गुप्ता, राजेश गुप्ता, नील अग्रवाल, विजय शर्मा, मयंक शर्मा, डा. पंकज मिश्रा ने मां शारदे की प्रतिमा एवं एस. के. अग्रवाल, दाऊदयाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज ऋतुराज बसंत के आगमन पर फाग मास में खेले जाने वाली ब्रज की होली खेलते हुए राधा कृष्ण चरित्रों के माध्यम से छात्राओं ने सुंदर नृत्य का मंचन कर संपूर्ण वातावरण उल्लास उमंग व असीमित खुशियों से झूम उठा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति संगीत विभाग की अध्यक्षा डा. रूमा चटर्जी, डा. स्नेहलता शर्मा एवं ऋषि कुमार के निर्देशन में किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ’’राजनीति के क्षेत्र में महिला नेतृत्व आज की आवश्यकता है। प्रतियोगिता में भिन्न-भिन्न जनपदों से आई कुल 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें छात्राओं ने विषय को ध्यान में रखकर पक्ष और विपक्ष में अपने उत्कृष्ट विचार रखें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर नूतन राठौर ने कहा कि वर्तमान में आज की राजनीति को सुदृढ स्वस्थ व इमानदारी के गुणों से मण्डित करने के लिये आज की पढी लिखी युवा पीढी को आगे आना ही होगा। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी डा. रेखा तिवारी ने महिलाओं को राजनीति में आने के लिये अपना समर्थन दिया। संगीत विभाग से डा. रूमा चटर्जी, डा. स्नेहलता शर्मा एवं ऋषि का सहयोग रहा। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विनीता गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन में आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह व बुके प्रदान कर स्वागत किया। नीर क्षीर विवेकी निर्णायक मंडल में डा. नीता सक्सेना, डा. राम सनेही लाल शर्मा, तूलिका अग्रवाल एडवोकेट ने अपना अमूल्य निर्णय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का निर्णय व्यक्तिगत रूप से प्रथम पुरूस्कार कोमल जैन को, द्वितीय अनुराधा गोयल एवं तृतीय काजल गर्ग रही। संयुक्त रूप से विजयी टीम महात्मा गांधी महाविद्यालय को अचल बैजन्ती प्रदान की गई।
कार्यक्रम में दाऊदयाल शिक्षण संस्थान के समस्त मेधावी छात्राओं को शील्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की संयोजन व संचालन डा. माधवी सिंह और सह संयोजिका डा. प्रेमलता ने किया। इस अवसर पर दाऊ दयाल गल्र्स इण्टर काॅलेज की प्रधानाचार्य डा. अंजुमा रियाज, डा. प्रीति अग्रवाल, डा. नम्रता त्रिपाठी, डा. अंजू गोयल, डा. रितु नारंग, डा. राजश्री भदौरिया, डा. निधी गुप्ता, इन्द्रपाल, डा. संध्या चतुर्वेदी, डा. अर्चना, शमा बी, डा. ज्योति अग्रवाल, मनोरमा शर्मा, नम्रता वर्मा, मुदस्सिर शालिनी सिंह, सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh