नगर निगम निगम द्वारा 23 लाख 7 हजार 365 रुपये से बनवाई जा रही आरसीसी की सड़क से आखिर क्यों है ना खुस मायापुरी क्षेत्र के लोग, लोगों का आरोप मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है कार्य मानक बोर्ड भी नहीं लगाया।

उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले फिरोजाबाद के नगर निगम क्षेत्र में विकास हेतु काफी रुपया भेजा है,जिससे सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है,हम बात टांपा कला पीली कोठी मायापुरी आनंद नगर खेड़ा रोड पर बनाई जा रही सड़क की कर रहे हैं जिसकी लागत 23 लाख 7 हजार 365 रुपये है लेकिन इस सड़क के बनवाने में मानक की बात करें तो वहां के क्षेत्रीय लोगों के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है,लोगों का आरोप है कि आरसीसी पड़ने से पहले जो गिट्टी डाली गई है वह बिल्कुल ना के बराबर है, जिससे सड़क में मजबूती नहीं आएगी,वही जो गिट्टी बालू और सीमेंट डालकर मसाला बनाए जा रहा है वह भी सही नहीं बन रहा,ठेकेदार की लापरवाही इतनी थी कि सड़क बनाने से पहले जो मानक बोर्ड लगाया जाता है वह भी नहीं लगाया गया,जिससे उसे कोई पढ़ ना ले इसलिए एक मकान के अंदर छुपा के रखा गया,जब मीडिया पहुंची तब उस मानक बोर्ड को घर से बाहर निकाल कर सड़क पर रखा गया,क्षेत्र के लोगों का यह भी कहना है कि अभी मीडिया आयी है तभी मानक बोर्ड यहां लगा है, मानक बोर्ड ना लगाना और क्षेत्रीय लोगों की नाराजगी यह साफ-साफ बता रही है कि यह सड़क सही नहीं बन रही और ठेकेदार इसमें कहीं ना की लापरवाही कर रहा है,आप खुद सुनिए क्या कहना है क्षेत्रीय लोगों का।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh