अलीगढ: अलीगढ के खेर रोड स्थित इंद्रा नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बदमाशों ने घर में घुस कर एक महिला को चाकू से गोदकर मारने की कशिश की। वारदात के समय महिला घर में अकेली थी जबकि परिवार के अन्य सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। वारदात में लूटपाट की आशंका भी जताई जा रही है।

पुलिस ने बताया की पीड़िता सुनीता वार्ष्णेय अपने परिवार के साथ रहती है। हमले के वक़्त परिवार वाले किसी काम से बाहर गए हुए थे। तभी कुछ अज्ञात व्यक्ति घर में घुसे और पीड़िता पर चाकू से हमला कर फरार हो गए। सुनीता को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।

परिजनों ने बताया की वारदात के समय सभी लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे। तभी उन्हें यह सूचना मिली की कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर सुनीता पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस को खबर कर वे फ़ौरन घर पहुंचे।

पुलिस घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर मामले की बारीकी से जांच कर रही है। इस वारदात से आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस के अनुसार जल्द ही बदमाशों का पता लगा लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh