फिरोजाबाद। सोमवार को मकान की एक और दीवार गिर गई। इस हादसे में चार बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। शहर में दीवार गिरने की यह दूसरी घटना है। ऐसी घटनाएं होने से शहरवासी चिंतित हैं।
रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुहल्ला ताड़ो वाली बगिया नगला कोठी में सोमवार को जर्जर मकान की दीवार गिर गई। हादसा एक धार्मिक स्थल के पास हुआ। मकान स्वामी राजू पुत्र अनवार ने बताया कि सोमवार को परिजन एक कमरे में बातचीत कर रहे थे। बच्चे खेल रहे थे। तभी अचानक मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। मलबे में बच्चे समेत परिवार के अन्य लोग भी दब गए। धमाके जैसे तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। मलबे में साजिद (चार) पुत्र सादिक, जेड (तीन) पुत्र बबलू, अरमान (तीन) पुत्र राजू, गुलनाज (22) पत्नी सादिक, गुलफशा (24) पत्नी बबलू, तरन्नुम (25) पत्नी राजू और वाजिद (एक) पुत्र सादिक दब कर घायल हो गए। चीख पुकार सुन कर मुहल्ले के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। थानाध्यक्ष रामगढ़ हरवेंद्र कुमार मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सरकारी ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। रविवार को चैबेजी का बाग में दीवार गिरने से एक व्यक्ति घायल हुआ था।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh