फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला पी.जी. कॉलेज में शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा डायग्राम पोस्टर कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें एम.ए. शिक्षाशास्त्र की 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता एवं विभागाध्यक्ष के निर्देशन में किया गया। छात्राओं ने पाठ्îक्रम से संबंधित विभिन्न टॉपिक पर डायग्राम बनाए। जैसे-मनोविज्ञान के संप्रदाय, अधिगम के पठार, मूल प्रवृत्तियों का संवेग, व्यक्तित्व मापन की विधियां, राष्ट्रीय एकता में बाधाऐ, शिक्षा तकनीकी में नवाचार, मानसिक मंदता का वर्गीकरण तथा कोहलर का सिद्धांत। प्रतियोगिता में प्रथम रूची शर्मा, द्वितीय नेहा व तृतीय स्थान पूजा बघेल ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जज की भूमिका कला विभागाध्यक्ष डा. विनीता यादव व समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. प्रेमलता ने निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षाशास्त्र विभाग स्टाफ डा. ममता अग्रवाल, सरिता शर्मा व शालिनी गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

About Author

Join us Our Social Media