थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के भीतर मु0अ0सं0 122/2022 धारा 323/354(ख) भादवि व 3(1)द,ध एससी/एसटी एक्ट के वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06.03.2022 को वरि0उ0नि0 छत्रपाल सिंह व उ0नि0 सुधीर कुमार मय हमराही का0 1170 सुनील कुमार व का0 1447 कैलाश बाबू द्वारा मौहम्मदाबाद कट के पास से थाना के वाँछित अपराधी बन्टी पुत्र जमील निवासी काशीराम कालोनी एटा रोड थाना टूण्डला फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 122/2022 धारा 323/354ख भादवि व 3(1)द,ध एससी/एसटी एक्ट थाना टूण्डला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है । वाँछित अभियुक्त बन्टी थाना टूण्डला का जिला बदर अभियुक्त भी है । अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–
1.बन्टी पुत्र जमील निवासी काशीराम कालोनी एटा रोड थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।

अभियुक्त बन्टी उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 477/20218 धारा 354ख/506 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 122/2022 धारा 323/354ख भादवि व 3(1) द,ध एससी/एसटी एक्ट थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 125/2022 धारा 3/10 गुण्डा अधिनियम थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. वरि0उ0नि0 छत्रपाल सिह थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 सुधीर कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
4.का0 1170 सुनील कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
5.का0 1447 कैलाश बाबू थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh