फिरोजाबाद के थाना रामगढ क्षेत्र नगला कोठी में मकान की छत गिरने से उसके
नीचे दबकर आधा दर्जन से अधिक बच्चे व बडे घायल हो गये, जिन्हें उपचार को जिला अस्पताल लाया गया।

बताते चलें थाना रामगढ क्षेत्र नगला कोठी में एक मकान की छत से गिरने से करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चे एवं बडे घायल हो गये, जिन्हें उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां लाने वाले ईमटी 108 यश कुमार मौर्या ने बताया कि बच्चों सहित कुल नौ लोगों को लेकर आये हैं नगला कोठी में छत गिरी है। घायलों में 22 वर्षीय गुलभषा पत्नी बबलू, 20 वर्षीय गुलनाज पत्नी सादिक, चार वर्षीय साजिद पुत्र सादिक, 26 वर्षीय राजू पुत्र अनवर खान, 25 वर्षीय तरन्नुम पत्नी राजू, तीन वर्षीय जैद पुत्र बबलू, एक वर्षीय माजिद पुत्र सादिक, चार वर्षीय अरमान पुत्र राजू, एक वर्षीय ईशान पुत्र राजू आदि हैं। मौके पर क्षेत्रीय पार्षद मोहम्मद अकरम ने बताया कि बताया कि कुछ लोगों ने सूचना दी गली नंबर तीन नगला कोठी में मकान की पटिया टूट गई है, यहां आकर देखा तो वाकई छत की पटिया टूट गई है, बताया गया तुरंत 108 को काॅल किया, लेखपाल को भी बुलाया, थाना रामगढ पुलिस भी मदद को आई, जानकारी दी कि पडोस की दीवार से ईटें गिरी करीब 45 से 47 ईटें, उनकी वजह से मकान की छत की पटिया टूट गई, जिसमें दबकर ये सब घायल हुये हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh