फ़िरोज़ाबाद के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स के आने का समय सुबह आठ बजे नियत है, पर नौ बजे तक भी कई डॉक्टर नहीं आये, अब डॉक्टर खुद अपने समय पर नहीं आ रहे है मरीजों ने खुद ये हाल बयां किया है।
बताते चलें शहर के मेडिकल कॉलेज मे डॉक्टर में आने का समय सुबह आठ बजे निर्धारित है, जब आज इस बारे में रियलटी चेक किया गया तो कई एक डॉक्टर सुबह नौ बजे तलक भी अपने कक्ष में नही पहुँचे, उनके पास इलाज कराने आये मरीजो ने खुद वहां का हाल बयाँ किया, अब सवाल यह उठता है कि क्या यहां आने वाले डॉक्टर्स के लेट आने पर कोई सवाल जबाव नहीं, क्या वे अपनी मनमर्जी से मरीजों को देखेंगे फिलहाल तो उनकी लेटलतीफी सामने आई है।
About Author
Post Views: 182