सडक हादसे में गंभीर घायल बाइक सवार की दिल्ली ले जाते समय हुई मौत

बीते दिन थाना सिरसागंज के सैनिक स्कूल के पास हुआ था हादसा

शव को परिजन पोस्टमार्टम के लिये लेकर आये जिला अस्पताल

फिरोजाबाद-थाना सिरसागंज के सैनिक स्कूल के पास बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे व्यक्ति गंभीर घायल हो गया, उसे सैफई ले जाया गया, जहां से दिल्ली ले जाते समय मौत हो गई, शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।
बताते चलें थाना करहल क्षेत्र अमामई निवासी 40 वर्षीय सन्त कुमार बघेल पुत्र जयपाल इटौली से दावत खाकर बीते दिन वापस लौट रहे थे, इसी दौरान थाना सिरसागंज क्षेत्र सैनिक स्कूल के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गये, परिजन पहले सैफई ले गये, जहां से नाजुक हालत के चलते दिल्ली ले जाने लगे, रास्ते में दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां साथ आये मृतक के साले ने मीडिया को उक्त जानकारी दी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh