फिरोजाबाद। शहर के चैबे जी का बाग में नगर निगम की लापरवाही के चलते हादसा हो गया। एक मकान की दीवारें भरभराकर गिर पड़ीं। इस हादसे में मकान मालिक मलबे में दबकर घायल हो गया। घटना स्थल पर पहुंचे नगर विधायक ने घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
शहर के थाना उत्तर क्षेत्रंतर्गत मोहल्ला चैबेजी का बाग निवासी देवकीनंदन कश्यप के मकान के पीछे लंबे समय से जलभराव हो रहा है। इसकी वजह से मकान की नींव में पानी चला गया था। रविवार सुबह देवकीनंदन के मकान की दीवारें भरभराकर गिर पड़ीं और उस समय घर में काम कर रहे देवकीनंद मलबे में दब गए। चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। हादसे के उपरांत परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर शहर विधायक मनीष असीजा मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर जानकारी ली। उन्होंने नगर निगम की टीम को मौके पर बुलाकर जलभराव की सफाई कराने के निर्देश दिए और कार्य शुरू कराया। साथ ही लेखपाल और तहसीलदार सदर को मौके पर बुलाकर नुकसान का आंकलन कराते हुए पीड़ित की हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। शहर विधायक ने अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल चाल लिया है। मुहल्लेवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने मौके पहुंचकर परिवारजनों से जानकारी हासिल कर हर संभव मद्द का भरोसा दिलाया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh