फिरोजाबाद। रविवार को कारखाने में काम करके वापस लौट रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक तीन भाई थे। उनके पिता की सवा साल पहले ही सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव नगला शिवलाल निवासी 25 वर्षीय शैलेन्द्र और 21 वर्षीय योगेंद्र पुत्रगण हरी सिंह फिरोजाबाद कारखाने में काम करते थे। रविवार को सुबह वह दोनों भाई बाइक संख्या यूपी 83 बीएफ 2218 द्वारा गांव वापस लौट रहे थे। तभी टूंडला टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही पीछे आ रहे अज्ञात वाहन उनकी बाइक को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों भाइयों की मौके पर मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने टूंडला पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए परिजनों को जानकारी दी। परिजन पोस्टमार्टम गृह पर पहुंच गए थे। उन्होंने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध टूंडला थाने में तहरीर दी है। इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे का कहना है कि बाइक सवार दो भाइयों की हादसे में मौत हुई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि सवा साल पहले पिता हरी सिंह की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh