फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
शुक्रवार को थाना रामगढ पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चनौरा पुल के नीचे चैकिंग की जा रही थी। तभी चनौरा की ओर से दो मोटर साइकिलो पर सवार दो लडके चनौरा पुल की तरफ आ रहे थे। पुलिस को देख हडवडाकर मोटरसाइकिलो को पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हे पुलिस द्वारा घेरते हुये पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर पहले ने अपना नाम अजय दिवाकर पुत्र अनेक सिह निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना नसीरपुर बताया।जिसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस व दूसरे ने अपना नाम शिवम बघेल पुत्र पुष्पेन्द्र सिह निवासी कुतुबपुर थाना नसीरपुर बताया। जिसके कब्जे से एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पेलण्डर प्लस विना रजि. नम्बर प्लेट बरामद हुई। अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मोटरसाइकिलो की चोरी करते है और इनकी बिक्री करते है। वही बताया कि दो मोटरसाइकिले हम लोगों ने इसी हाईवे के किनारे चनौरा पुल से आगे आगरा की ओर जाने वाले इसी हाईवे पर आगे पीपल के पेड के पास एक खाली खोके के पीछे छिपा दी है। जिन्हे अभियुक्तो की निशानदेही से खोखे के पीछे से दो मोटरसाइकिलो को बरामद किया गया। गिरफ्तार करने एसओ हरवेन्द्र मिश्रा प्रभारी थाना रामगढ़, व. उनि रामप्रवेश यादव, उनि उमेश सिंह, का. नेत्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh