फिराजाबद। विधानसभा के नतीजे आने में अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष रह गये है। लेकिन कुछ दिनों को काटने में जिले के उम्मीदवारोे को एक-एक दिन एक साल के बराबर लग रहा है। ंहर उम्मीदबार अपने कार्यकर्ताओ ंके साथ दस मार्च को आने वाले नतीजो का लेकर चर्चा कर रहा है। सभी अपने-अपने आकडों को लगा कर दस मार्च को आने वाले नतीजों को अपने पक्ष मंे आने की उम्मीद कर रहे है। लेकिन यह तो दस मार्च को ही पता लगेगा कि ऊट किस करबट बैठेगा। लेकिन तब तक हर उम्मीदवार की सांस अटकी हुई है।
About Author
Post Views: 203