फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में 08 मार्च को नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत तोड़-फोड़-जोड़ कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ के निर्देशन में एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के सहयोग से राज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, शिकोहाबाद में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के नवाचार विभाग द्वारा नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य विषय नवाचार है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को विभिन्न मशीनें, उपकरण, खिलौने आदि उपलब्ध कराएं जाएंगे, जिससे बच्चे मशीनों, उपकरणों एवं खिलौने आदि के पीछे निहित वैज्ञानिक सिद्धान्तों से परिचित हो सकेंगे। बच्चों द्वारा इन उपकरणों को तोड़ा जाएगा एवं पुनः जोड़ा जाएगा। बच्चों को उपकरणों के नए प्रतिरूप में बनाने की प्रेरणा दी जाएगी। जिससे बच्चों में नवप्रवर्तन की समझ बढ़ सके। तहसील शिकोहाबाद के सभी बोर्डों के प्राथमिक एवं जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करें। उन्होंने बताया कि जिला विज्ञान क्लब की ओर से विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
राज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, शिकोहाबाद के निदेशक राजवीर सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉ राज किशोर यादव ने तहसील शिकोहाबाद के सभी बोर्डों के विद्यालयों के प्रधानाचार्य बंधुओं से अपील की है कि आप सभी इस तहसील स्तरीय तोड़-फोड़-जोड़ कार्यक्रम में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराके नवाचार में वृद्धि करें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh