फिरोजाबाद। मैनपुरी ससुराल गए पति का शव फिरोजाबाद में अस्पताल के सामने मिला है। मृतक के परिजनों ने ससुरालीजनों पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक मृतक की पत्नी ने बेटे को कुत्ते द्वारा काटे जाने की बात कहते हुए ससुराल बुलाया था और जहर देकर उसे फिरोजाबाद में अस्पताल के सामने फेंक दिया था।
थाना उत्तर क्षेत्र के मुहल्ला टापा कला निवासी 35 वर्षीय सतीश चंद्र की ससुराल मैनपुरी में थी। किसी बात को लेकर उसका पत्नी एकता से विवाद चल रहा था। उनका मामला न्यायालय में वंचित है। वह कई दिनों से मायके में रह रही थी। परिजनों के मुताबिक 24 फरवरी को सतीश चंद्र की पत्नी ने उन्हें यह फोन करके बुलाया था कि बेटे को कुत्ते ने काट लिया है, तुम मैनपुरी आकर इसे दवा दिलवा दो। सतीश चंद्र के छोटे भाई राहुल ने बताया कि बेटे को कुत्ते द्वारा काटे जाने की सूचना पर वह ससुराल गया था। जहां किसी ने उससे बातें नहीं की और उसे पीने के लिए पानी दिया था। जैसे ही उसने पानी पिया, उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया था। तभी किसी ने उसके सिर में डंडा मार दिया था और वह बेहोश हो गया था। 25 फरवरी को शैलेश झील की पुलिया के पास बेहोशी की हालत में मिला था। शुक्रवार रात उसकी घर पर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh