UP Assembly Election 2022: यूपी में सातवें चरण के चुनाव से पहले आजमगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में आजमगढ़ के लोग बीजेपी को ‘सात समुंदर पार’ भेजेंगे।

रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में आजमगढ़ के लोग बीजेपी को सात समुंदर पार भेजेंगे. जब हमारी सरकार आएगी, पुलिस भर्तियों के साथ, हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सेना में भर्तियां हों.’ सपा प्रमुख ने कहा, “छठे चरण में ही समाजवादी पार्टी ने छक्के छुड़ा दिए हैं. ये बाबा मुख्यमंत्री को छह चरणों के मतदान के बाद नींद नहीं आ रही है. पांच साल तक बीजेपी सरकार में युवाओं को इंतजार करना पड़ा. कोई नौकरी रोजगार नहीं मिला, सभी संस्थाओं को बीजेपी ने बेच दिया है.” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है बीजेपी को पूर्वांचल की जनता इस बार सात समुद्र पार फेंक देगी. सात समुंद्र पार समझ गए न, जहां उनके दोस्त चले गए हैं सात समुद्र पार।

अखिलेश यादव ने आगे कहा, “आज प्रचार का आखिरी दिन है आजमगढ़ की दसों सीटें जिताने के लिए अपील करने आया हूं. 5 साल तक बीजेपी सरकार में युवाओं को इंतजार करना पड़ा. कोई नौकरी रोजगार नहीं मिला. सभी संस्थाओं को बीजेपी ने बेंच दिया. बीजेपी के नेता का लैपटॉप वाला वीडियो देख कर लोग लोटपोट हो रहे हैं. 12वीं पास के बाद इंटरमीडिएट में एडमिशन लेने वालों को लैपटॉप देने जा रहे हैं. नेता शुक्र है इन्होंने ऐसा नहीं कहा कि इंटर के बाद 10 वीं पास करने वालों को लैपटॉप देंगे. इस बार आजमगढ़ में इतना धुआंधार वोट पड़ने जा रहा है कि बीजेपी के लोग धुआं-धुआं हो जाएंगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh