कल दिनांक 04-03-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के पीआरओ श्री जितेन्द्र कुमार मय स्कॉट रात्रि चैकिंग में मामूर थे । इसी दौरान चौकी राजा का ताल क्षेत्रान्तर्गत उसायनी के पास हाइवे पर रोड के बीचों बीच एक गाय घायल अवस्था में पडी हुई थी जिसको किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गयी थी । पीआरओ द्वारा तत्काल पीआरवी 0655 की मदद से घायल अवस्था में बीच हाइवे पर पडी गाय को सडक किनारे कर वाहनों के आवागमन को सुगम किया गया साथ ही हाइवे अथोर्टी की एम्बूलेंस द्वारा घायल गाय को पशु चिकित्सालय भिजवाया गया ।
About Author
Post Views: 203