एस0ओ0जी0/सर्विलान्स व थाना नारखी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ।
असलाहों के दम पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 03 लुटेरों को लुटे हुए माल (ऑटो) व अवैध असलाह (02 तमन्चा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर ) के साथ किया गिरफ्तार ।

लुटेरों द्वारा सुनसान रास्ता देखकर ड्राइवर के साथ वाहन व सामान लूट की घटना को दिया अंजाम ।
पहले सवारी बनकर बैठते हैं, फिर करते हैं लूट ।
सुनसान स्थान पर लूट के बाद फेंक देते हैं ड्राइवर को ।

दिनांक 27.01.2022 की रात्रि को थाना नारखी क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी श्री मोहित कुमार के साथ मारपीट कर असलाहों के दम पर वादी का ऑटो, नकदी व मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में श्री मोहित कुमार द्वारा थाना नारखी पर मु0अ0सं0 42/2022 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया था ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा ऑटो चालक के साथ हाइवे पर हुयी इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए एस0ओ0जी0 / सर्विलान्स व थाना नारखी को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिये गये । आज दिनांक 03.03.2022 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल निर्देशन में एक बङी सफलता उस समय प्राप्त हुयी, जब पुलिस टीम ने भदेवा कट ( एटा टूण्डला रोङ ) के पास से मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 03 अभियुक्तगण को लूटे गये ऑटो, लूट में प्रयुक्त असलाह के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 27.01.2022 को जाटवपुरी के पास से सवारी बनकर ऑटो में बैठा गया था, रास्ते में चनौरा पुल के पास सर्विस रोङ पर पहुँचते ही सुनसान स्थान देखकर ऑटो चालक / मालिक श्री मोहित कुमार को असलाह दिखाकर व मारपीट कर ऑटो छीन ले गये थे । घटना में कुल 05 अभियुक्त शामिल थे, जिनमें से 01 अभियुक्त अरुण पुत्र सरजू नि0 थाना रसूलपुर मु0अ0सं0 21/2022 धारा 302 भादवि में गिरफ्तार होकर जिला कारागार में निरुद्ध है तथा 01 अन्य अभियुक्त कक्कन पुत्र सतेन्द्र नि0 गली नं0 04 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद फरार है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण–
1. विशाल पुत्र अनीष चक नि0 पुराना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. सौरभ उर्फ हेलन पुत्र विद्याशंकर नि0 म0नं0 19 गली नं0 08 पुराना रसूलपुर फिरोजाबाद।
3. हिमांश दुबे पुत्र शीलेश कुमार नि0 जहांगीरपुर थाना बसईमो0पुर जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी विवरणः-
1. तमंचा 315 बोर – 02 अदद
2. कारतूस जिन्दा – 04 अदद
3. लुटा हुआ ऑटो – 01 अदद

अभियुक्त विशाल का आपराधिक इतिहास
1. 94/2022 3/25 आर्म्स एक्ट नारखी फिरोजाबाद
2. 42/2022 392/411 भादवि नारखी फिरोजाबाद

अभियुक्त सौरभ उर्फ हेलन का आपराधिक इतिहास
1. 95/2022 3/25 आर्म्स एक्ट नारखी फिरोजाबाद
2. 42/2022 392/411 भादवि नारखी फिरोजाबाद

अभियुक्त हिमांशु दुबे का आपराधिक इतिहास
1. 42/2022 392/411 भादवि नारखी फिरोजाबाद

गिरफ्तार/बरामद करने वाले अधिकारी/कर्म0गणो के नामः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना नारखी फिरोजाबाद ।
2. प्रभारी एस0ओ0जी0 / सर्विलान्स श्री रवि त्यागी निरीक्षक ।
3. उ0नि0 अरुण त्यागी एस0ओ0जी0 ।
4. उ0नि0 अजीत सिहं थाना नारखी फिरोजाबाद ।
5. उ0नि0 साहब सिहं थाना नारखी फिरोजाबाद ।
क्राइम ब्रांच टीम – है0का0 101 रामअवतार सिहं, है0का0 181 प्रशान्त कुमार, है0का0 837 अमित चौहान , है0का0 186 करनवीर सिहं, है0का0 रमाकान्त, है0का0 सुशील कुमार ।
का0 1412 पवन कुमार, का0 118 रघुराज सिहं, का0 821 अनिल कुमार, का0 1015 विजय कुमार, का0 298 दिलीप कुमार, का0 870 देवेन्द्र कुमार, का0 723 कृष्ण कुमार, का0 1384 प्रवीन कुमार, का0 59 प्रेम कुमार, का0 932 योगेश कुमार, का0 600 सत्यवान सिहं, का0 1318 मोरध्वज, का0 1318 योगेन्द्र ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh