महानगर फिरोजाबाद के बोधआश्रम रोड कबीर नगर में स्वच्छ भारत मिशन के नुक्कड़ आर्टिस्ट मिस्टर इंडियन गांधी के निवास पर साईं केयर बाल गुरुकुल का शुभारंभ किया गया,जिसका,शुभारंभ फिरोजाबाद के जिला कारागार के अतिथि महोदय,जेल अधीक्षक श्री अनिल कुमार राय जी ने फीता काटकर किया,जिसमें जिला कारागार के जेलर श्री आनंद कुमार जी,एवं,जिला मुख्यालयके बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष,श्री शिव शंकर दुबे जी एवं एडवोकेट मनोज शर्मा जी सलाहकार बार एसोसिएशन,,एवं कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अश्वनी राजोरिया जी एवं साईं बाल गुरुकुल कीअध्यापिका सुमित्रा सिंह जी के साथ,राधा भारती,अनीता संखवार,तारावती देवी आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे,,
About Author
Post Views: 219