फिरोजाबाद। महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प मन में लेकर वर्तिका जैन, निधि जैन द्वारा अपनी सासु मां सुषमा जैन की याद में मां सुषमा सेवार्थ संस्थान का प्रारंभ किया गया है। जिसमें महिलाओ को निःशुल्क सिलाई, मेंहदी, ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।उद्घाटन रेनू मिततल, नीता मित्तल द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के लिये 22 फरवरी से रजिस्टेªशन शुरू हो गये थे। जिसमें काफी महिलाओ और युवतियों ने अपना नामांकन कराया। बुधवार से प्रशिक्षित शिक्षको द्वारा प्रशिक्षण देना प्रारंभ हो गया। इच्छुक महिलाये अभी भी आवेदन कर सकती है। वही बताया गया कि इसमे योग्यता के अनुसार सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। जिससे आवश्यकता पड़ने पर अपना व्यवसाय प्रारंभ कर आत्मनिर्भर बन सके। वर्तिका जैन, निधि जैन ने बताया कि प्रशिक्षण समय प्रातः 11 से दोपहर एक बजे तक है। यह प्रशिक्षण केंद्र मीरा चैराहा के सामने एसएस प्लांट मुरगन ट्रांसपोर्ट के पास स्थित है। इस दौरान रेनू अरोरा, सोम्या चैहान, सीमा अग्रवाल, पूनम गुप्ता, अनु बंसल, रितू रानीवाला, सुमन अग्रवाल आदि मौजूद रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh