फिरोजाबाद। मण्डी समिति शिकोहाबाद में पुलिस व जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 10 मार्च को प्रातः आठ बजे से जनपद की सभी पांचो विधानसभा निवार्चन क्षेत्रो की मतगणना प्रारम्भ होगी। मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी विधानसभााओ के प्रत्याशियांेे के साथ कलैक्ट्रेट सभागार मे बैठक कर सम्पूर्ण मतगणना प्रकिया की विस्तार से जानकारी दी।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी प्रत्याशियांे से अपेक्षा की है कि अपने मतगणना एजेण्टो को कैंडिडेट हैण्डबुक मे दिए गए नियम व निदेर्शों से भली भंाती अवगत करा दें कि अपने व्यवहार और आचरण को संयमित रखे। उन्होने सभी से कहा कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाए और न अफवाहो पर ध्यान दंे। उन्होने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर व अन्य किसी भी प्रकार से अफवाह फैलाने वालों पर सोशल मीडिया सेल मॉनिटरिग सिस्टम व खुफिया तंत्र से कडी निगरानी रखी जा जाएगी। भ्रामक खबर व अफवाहे फैलाने वालो के विरूद्ध कठोर कायवाही की जाएगी।
मतगणना केद्र में अलग-अलग विधानसभा वार बनाए गए। पाण्डालो मे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पण्डाल मे 14-14 टेविल लगाईं जाएगी। प्रत्येक टेबिल पर प्रत्याशी अपना एजेण्ट तैनात कर सकते है। मतगणना केद्र मण्डी समिति में प्रत्याशी तथा उनके मतगणना एजेण्टो का प्रवेश प्रातः सात बजे से किया जाएगा। कोईं भी प्रत्याशी व एजेण्ट अपने साथ शस्त्र व मोबाइल फोन, इलैक्ट्रॉनिक वॉच, लैपटॉप, आई पैड, टेबलेट, पेजर, बीडी सिगरेट, माचिश लाइटर व अन्य ज्वलनशील पदार्थ तथा पानी की बोतल लैकर अन्दर प्रवेश नहीं करेगा। सभी प्रत्याशी व एजेण्ट अपना पास अवश्य धारण करेगे। एक बार मतगणना केंद्र मे प्रवेश के बाद बाहर नही जाएगे और यदि बाहर जाते है तो पुनः प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोई भी अभिकर्ता एक टेबिल से दूसरे टेबिल या एक पण्डाल से दूसरे पण्डाल मे नहीं घूमेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि मण्डी समिति व मण्डी समिति के आसपास बडी संख्या मे पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से मतगणना स्थल मण्डी समिति शिकोहाबाद को तीनो भागो में विभाजित करते हुए आउटर काडर्न, इनर काडर्न एव आसोलेशन काडर्न में पुलिस की डयूटी लगाईं गयी है। उन्होने बताया कि तीन बैरियर लगाए गए है। जिसमे एक बैरियर रामलीला ग्राउण्ड के पास लगाया गया है, इस बैरियर से आगे किसी भी प्रत्याशी, एजेण्ट कार्मिक का वाहन आगे नही जाएगा। दूसरा बैरियर सुभाष तिराहा पर लगाया गया है। इस बैरियर से आगे मण्डी समिति की ओर केवल वास्तविक एजेण्ट प्रत्याशी तथा मतगणना कार्मिक ही जाएगे और तीसरा बैरियर मण्डी समिति मुख्य गेट के सामने से फिरोजाबाद की ओर एनएच कट पर बैरियर लगेगा। यहां पर किसी भी प्रकार का आवागमन मण्डी समिति की ओर नहीं होगा। उन्होने बताया कि पार्किंग की व्यवस्था मे फिरोजाबाद की तरफ से आने वाले समस्त प्रत्याशी, एजेण्ट, कार्मिको के वाहन रामलीला ग्राउण्ड मे पार्क किए जाएगेे। इसी प्रकार से सिरसागंज, जसराना तथा शिकोहाबाद की तरफ से आने वाले समस्त प्रत्याशी, एजेण्ट व कामिर्को के वाहन एनडी इंटर कालेज के ग्राउण्ड मंे पार्क किए जाएगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh