फिरोजाबाद। किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में बसंत ऋतु महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर आंगुतकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रशासक डा. मंयक भटनागर ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद प्लवे, नर्सरी, यूकेजी एवं प्रथम कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न फलों, सब्जी एवं फूलों के परिवेशों में अपनी प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने आम, सेब, केला, करेला, अंगूर, टमाटर, सूरजमुखी, मूली, गाजर आदि परिवेशों में उनका महत्व बताया। साथ ही कहा कि आम फलों का राजा है। आता बहुत हमारे काम, एक सेब जो रोज है खाता, बीमारी को दूर भगता है। इसके अलावा नन्हें मुन्ने बच्चों ने चंदा चमके, फूलों पर आधारित गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख सभागार में बैठे दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। समारोह में मातृ शक्ति द्वारा सलाद डेकोरशन भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने किया। वहीं सभी आंगुतको का धन्यवाद ज्ञापित विख्यात भटनागर एवं दीपाली भटनागर द्वारा किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh