राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के द्वारा फिरोजाबाद के बेंदी गांव में बापू बाजार का किया गया आयोजन

फिरोजाबाद जनपद के गांव बेंदी में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के द्वारा एक मेले का आयोजन किया गया जिसका नाम बापू बाजार रखा गया जहां गांव वालों के लिए एनएसएस के द्वारा पुराने कपड़ों को धुलकर इस्त्री कर पैक करके गांव वालों को बेचा गया इन कपड़ों की कीमत महज एक रुपए से अधिकतम ₹20 तक रखी गई

संस्थान का कहना है कि हम गांव वालों की मदद करना चाहते थे किंतु उनके आत्मसम्मान को ठेस ना पहुंचे इस कारण यह अनूठा प्रयास किया और उन्हें एक रुपए से लेकर ₹20 तक की धनराशि लेकर कपड़ों को दिया गया, अधिकतर देखा गया है गरीब और परेशान होते हुए भी अपने आत्म सम्मान के कारण मुफ्त लेना भीख लेने के बराबर समझते हैं इसलिए हमने यह नवीन प्रयास किया है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh