फिरोजाबाद। साइकिल चोरी करने के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक शराब के नशे में घर के अंदर घुस गया था। आरोपियों के विरुद्ध हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
रसूलपुर क्षेत्र के गांव खंजापुर निवासी दीपक कुमार के घर में सोमवार देर शाम रामगढ़ के मुहल्ला छपरिया में किराए के मकान में रहने वाला युवक घुस गया था। वह नशे में था। बताया गया है कि वह साइकिल चोरी कर ले जा रहा था। इस बीच दीपक कुमार और अन्य लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जेब में मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान कामरान निवासी छपरिया के रूप में हुई। दीपक कुमार से सूचना पर रसूलपुर थाने के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घायल को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। वहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। पुलिस सूचना पर कामरान के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। मंगलवार को उसकी आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव का पोस्टमार्टम आगरा में कराया गया। इंस्पेक्टर रसूलपुर कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक कामरान के भाई इमरान की तहरीर पर दीपक के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपित फरार हैं। इंस्पेक्टर रसूलपुर ने बताया कि कामरान के खिलाफ रामगढ़ और रसूलपुर थाना क्षेत्र में चोरी और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका था। घटना के बाद पुलिस को उसका मकान ढूंढने में काफी समय लगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh